धोखाधड़ी में फरार दंपती को किया गिरफ्तार, सरकारी राशन चोरी का दूसरा आरोपी भी चढ़ा हत्थे

देहरादून में रायपुर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार दंपती को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, विकासनगर पुलिस ने सरकारी राशन की चोरी के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता बिजय भूषण पाण्डेय ने थाना रायपुर में दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उन्होंने मकान बनाने के लिए बैंक से ऋण लिया। फिर उसी ऋणशुदा मकान को बेच दिया। इस मामले में दोनों फरार चल रहे थे। न्यायालय से उनके गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। इसी क्रम में पुलिस ने राजीव आहूजा पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश आहूजा निवासी एफ 103 फ्लोरिडा सोसाइटी सेक्टर 82 फरीदाबाद, हरियाणा और उसकी पत्नी रितु आहूजा को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया।
उधर, कोतवाली विकासनगर पुलिस ने सरकारी राशन की चोरी के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। रियल हेड विकासनगर की इंस्पेक्टर ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि ट्रक का वाहन चालक सोनू चावल के कट्टे विकास नगर से लेकर आंतरिक गोदाम नैनबाग के लिए चला था। विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा ने चेकिंग की तो ट्रक में लदा खाद्यान्न कम मिला। चालक की ओर से कुछ सरकारी कट्टे बनाकर चावलों को लोडर में लदवाया जा रहा था। सरकारी खाद्यान्न का वजन कराया गया तो कुल खाद्यान्न में से 03.17 कुंटल खाद्यान्न कम पाया गया।
इस मामले में पुलिस ने सोनू को पहले ही 19 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किया गया। खाद्यान्न को लोडर में लदवाने वाला आरोपी फरार था। पुलिस ने इस मामले में अंकित पुत्र यादराम निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसका लोडर छोटा हाथी भी सीज कर दिया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।