आतंकवादियों ने सरपंच को गोली मारकर कर दी हत्या, एक सप्ताह में तीसरी वारदात
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा इलाके में रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर के निकट गोली मार दीं।
दो दिन पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके में खानमोह के सरपंच बशीर अहमद भट की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। पिछले एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में तेजी आई है। बुधवार को जम्मू क्षेत्र के उधमपुर कस्बे में आइईडी हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। रविवार को श्रीनगर के व्यस्त बाजार में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 38 अन्य घायल हो गए थे.
एक अन्य खबर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार की शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चेवकलां में आतंकवादियों की उपस्थिति के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।