Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 25, 2025

पहलगाम में आतंकी हमले की चौतरफा निंदा, एसएफआई, कांग्रेस, व्यापारियों ने निकाले कैंडल मार्च

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जाने और कई लोगों के घायल होने की घटना का उत्तराखंड में भी चौतरफा विरोध हो रहा है। देहरादून में एसएफआई, कांग्रेस और व्यापारियों ने अलग अलग कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस ( सीटू) ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही देहरादून के करनपुर स्थित चावला चौक से लेकर डीएल रोड तक कैंडल मार्च निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर एसएफआई के राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने कहा कि पहलगाम में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। हम पीड़ितों के शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इस जघन्य अपराध के अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि चूंकि पुलिस और सुरक्षा बल केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इसलिए इस तरह के हमले को रोकने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। वर्तमान स्थिति में, यह आवश्यक है कि इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाए और उन्हें दंडित किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सीटू जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि हम केंद्र सरकार से इस त्रासदी के हर पहलू की गहन जांच करने की मांग करते हैं, जिसमें घाटी में पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा संबंधी ऐसी बड़ी चूक भी शामिल है। इस दुख की घड़ी में सीटू भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। हम केंद्र सरकार से आतंकवाद से ग्रसित क्षेत्र में पर्यटकों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की भी मांग करते हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को सांप्रदायिक रंग देने का भी विरोध किया है उन्होंने देश की एकता अखंडता की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर एसएफआई से शैलेंद्र परमार, अंशिका, आशू नेगी, कृतिका मावल, हिमांशु नेगी, शैलेन्द्र नेगी, रिहान, मुकुल,रमन, अनूप सिंह, अनामिका, सीटू से संबद्ध बस्ती बचाओ आंदोलन से नरेंद्र सिंह, किरण यादव, सोनू कुमार, अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिले राम रवि, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, भीम आर्मी के कपिल कुमार, दून ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष शेखर कपिल, सुधीर कुमार, मोहम्मद सादिक, तनवीर खान, यामीन आदि कैंडल मार्च में शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कांग्रेस और व्यापारियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देहरादून स्थित राजीव कांप्लेस में एक शोक सभा आयोजित की गई। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक राजकुमार और पूर्व महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित शोकसभा में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने की लिए कैंडल जलाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा यह हमला निंदनीय है। ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा ना हो, इसके लिए आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इसके पीछे जिनका भी हाथ है, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी दी जाए जो। इस हमले में जिस भी एजेंसियों का हाथ है, उनका खात्मा कर दिया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि इस तरह का आतंकी हमला दोबारा ना हो, इसके लिए पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा। व्यापारी राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, राजेंद्र सिंह घई, राजेंद्र सिंह नेगी, परवीन बांगा, वीरेंद्र बिष्ट, सुशील कुमार, मनप्रीत, धीरज सचदेवा, विशाल खेड़ा, प्रमोद गुप्ता, राहुल शर्मा, सोमप्रकाश वाल्मीकि, फुरकान, अर्जुन सोनकर, पार्षद बिट्टू भाई, शाहिद, शकील अहमद, गुरनाम सिंह, हिमांशु खुराना, जावेद आदि श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

राज प्लाजा के व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर रखा मौन
देहरादून में राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स शॉपकीपर एसोसिएशन ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घटना के विरोध में एसोसिएशन की ओर से एक कैंडल मार्च निकाला गया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक नारंग ने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार देशों और आतंकी संगठनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे आतंकवादियों में भय का माहौल बने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की सोच भी न सके। हम ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य राहुल सूद, नवकरण सिंह, मिथिलेश यादव, मोहम्मद अजान, रोहिल सिद्दीकी, नवीन, हैरी सोनी, जितेंद्र गोयल, बलदेव जस्सल, अमरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page