दस दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत एनसीसी कैंप शुरू, 600 से ज्यादा कैडेट्स कर रहे प्रतिभाग
हेमंती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के नई टिहरी स्थित स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में आज रविवार 11जून से 12 दिवसीय एनसीसी कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत का शुरू हो गया। कैम्प में उत्तराखंड सहित कर्नाटक, गोवा के करीब 600 से अधिक कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज पहले दिन कैडेट्स का पंजीकरण किया गया। कल 12 जून को ब्रिगेडियर एसएस नेगी कैंप का उद्घाटन करेंगे। कैंप में कैडेटों को शैक्षणिक क्रियाकलाप, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय सूचना जागरूकता, खेलकूद, स्वच्छता अभियान सहित शारीरिक और मानसिक क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।