भीषण गर्मी से यहां का तापमान पहुंचा 49.5 डिग्री सेल्यियस, लू लगने से अब तक जा चुकी है 134 लोगों की जान
कनाडा में तो भीषण गर्मी अब कहर बरपा रही है। कनाडा इन दिनों लू के भीषण थपेड़ों से जूझ रहा है और इस गर्मी के चलते मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
कनाडा ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नया सर्वकालीन ऊंचा तापमान दर्ज किया। देश के वेदर सर्विस के अनुसार, वेंकूवर से 250 किलोमीटर लेटन, ब्रिटिश कोलंबिया में पारा 121 डिग्री फारेनहाइ (49.5 डिग्री सेल्यियस) तक जा पहुंचा। पुलिस सार्जेंट स्टीव एडिसन कहते हैं कि वेंकूवर ने इससे पहले, कभी इस तरह की गर्मी का अनुभव नहीं किया और इसके कारण दर्जनों लोगों की मौत हो रही है। अन्य स्थानीय नगरपालिकाओं का भी कहना है कि उन्हें भी लोगों की अचानक मौत के बारे में जानकारी मिल रही है। हालांकि उनकी ओर से इस बारे में फिलहाल कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है। खबरों के मुताबिक क्लाइमेट चेंज की वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है। वैश्विक स्तर पर 2019 सबसे गर्म साल था।
दूसरी ओर अमेरिका में ओरेगन राज्य का सबसे बड़ा शहर पोर्टलैंड भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। बीते शनिवार को शहर में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शहर के निवासियों को इतिहास की सबसे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। शहर में लू चलने से पारा बहुत अधिक बढ़ गया है। दुकानों में पोर्टेबल एयर कंडीशनरों और पंखों की आपूर्ति मांग से कम पड़ गई है। अस्पतालों ने बाहर टीकाकरण शिविर रद्द कर दिए हैं। शहरों में कूलिंग केंद्र खुल गए हैं और बेसबॉल खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।