Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 14, 2024

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीएम मोदी पर किया हमला, बीजेपी प्रमुख बोले-टीआरएस में कई एकनाथ शिंदे

1 min read
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि जैसे हालात हैं उससे तो ये साफ है कि देश में फिलहाल अघोषित अपातकाल चल रहा है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि जैसे हालात हैं उससे तो ये साफ है कि देश में फिलहाल अघोषित अपातकाल चल रहा है। केसीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो क्लिप भी चलाया। इस क्लिप में पीएम मोदी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार गिरने की बात कर रहे हैं।
केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया कि आज उन नेताओं पर रेड नहीं पड़ता जो दूसरी किसी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जैसे हालात हैं ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार की जगह देश को अब कोई नई सरकार चाहिए। मैं तो इंदिरा गांधी का धन्यवाद करता हूं, जिनमें इतनी तो हिम्मत थी कि वो देश में कहकर आपातकाल लगा रही थी।
केसीआर ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसमें नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी। केसीआर ने कहा कि जस्टिस सूर्याकांत और पारदीवाला को सलाम करता हूं। भारत को बचाए रखने के लिए आप ऐसे ही काम करते रहें। देश की न्याय व्यवस्था ही देश को इन धोखेबाज, शैतान और तानाशाह से बचा सकती है।
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी मैंने आपके सामने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो चलाया था, जिसमें वो उस समय की यूपीए सरकार से रुपये की गिरती वैल्यू पर सवाल कर रहे हैं, लेकिन आज जब रुपये की वैल्यू प्रति डॉलर के मुकाबल 80 रुपये हो गई है तो वो एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं।
अब गिनती के बचें हैं केसीआर के दिन
तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद, बंदी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक दिन गिने-चुने हैं। ‘टीआरएस’ में कई एकनाथ शिंदे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय ने कहा कि सीएम केसीआर को कैसे पता चलता है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या होता है। आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं। जो कह रहे हैं कि बीजेपी के पास कोई रणनीति नहीं है। कोई रणनीति है तो वह 18 राज्यों में कैसे सत्ता में हो सकती है। सीएम जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह बहुत शर्मनाक है।
संजय ने जोगुलम्बा का अपमान करने और हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए केसीआर से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि आपने करीमनगर में “Hindu gallu Bondu gallu” कहा और लोगों ने आपको (टीआरएस पार्टी) वहां दफना दिया। आप (सीएम केसीआर) जोगुलम्बा माता जो शक्ति पीठ है उस पर टिप्पणी कर रहे हैं। आपके दिन गिने जा रहे हैं। जब दिन गिने जाते हैं, तो लोग इस तरह बोलते हैं। जोगुलम्बा माता के खिलाफ बोलना आपके लिए राजनीतिक अंत होगा। आपको पहले हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम केसीआर में बहुत बड़ा अंतर है। क्या आप देश के नेता हैं? और आप पीएम मोदी से तुलना कर रहे हैं। पीएम मोदी दिन में 18 घंटे काम करते हैं और आप (केसीआर) अपने फार्महाउस से बाहर भी नहीं आते हैं।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर केसीआर के बयानों का जिक्र करते हुए बंदी संजय ने कहा कि आप एकनाथ शिंदे के बारे में बात कर रहे हैं, पहले अपनी पार्टी पर एक नजर डालें। मुझे लगता है कि टीआरएस में कई एकनाथ शिंदे हैं। उनके पीछे यही कारण भी हो सकता है। केसीआर ने एकनाथ शिंदे का कई बार जिक्र किया। उन्हें डर है कि एकनाथ शिंदे जैसे नेता उनकी ही पार्टी में बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की मुद्रास्फीति दर 9.45 प्रतिशत है और आपको इसका जवाब देना चाहिए। वह चीन और पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं। आप राज्य में आयुष्मान भारत, फसल भीमा और अन्य योजनाओं को लागू क्यों नहीं कर रहे हैं? आपको पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना दूसरे राज्यों से करनी चाहिए। आपने बिजली की कीमतों में 100 प्रतिशत की वृद्धि की है। आप कई विभागों के लोगों को वेतन नहीं दे रहे हैं। उनकी पार्टी में कोई भी एकनाथ शिंदे बन सकता है। यह उनका (सीएम केसीआर का) बेटा केटीआर, बेटी (के कविता) या भतीजा (हरीश राव) हो सकता है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *