संकट में था किशोर का जीवन, गलती से निगल ली पिन, एम्स ऋषिकेश में रिजिड एवं फ्लेक्सिबल ब्रोन्कोस्कोपी से श्वास नली से निकाली पिन
खेल-खेल में 16 साल का एक किशोर टॉफी की जगह एक पिन निगल गया। परेशानी बढ़ी तो सांस अटकने की समस्या के कारण उसकी जान सांसत में फंस गयी। बाद में परिजन उसे लेकर एम्स ऋषिकेश पंहुचे। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रिजिड ब्रोंकोस्कॉपी के माध्यम से श्वास नली में फंसी पिन निकालकर बच्चे की जान बचाने में सफलता हासिल की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एम्स की पीडियाट्रिक इमरजेंसी में में हाल ही में एक 16 साल का किशोर गले में तेज दर्द होने और सांस लेने में परेशानी की शिकायत को लेकर आया था। बिजनौर के रहने वाले इस बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे के एक हाथ में टॉफी और दूसरे हाथ में एक पिन थी। खेल-खेल में उसने गलती से टॉफी की जगह पिन निगल ली। इससे उसके गले में तेज दर्द होने के साथ ही खांसी के साथ उसे सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी। बिजनौर के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो परिजन 25 दिसम्बर को उसे लेकर एम्स पंहुचे। जांचोंपरान्त पता चला कि उसके दाहिने ब्रॉन्कस (श्वास नली) में नोटिस बोर्ड में उपयोग की जाने वाली एक पिन फंसी है और इससे उसकी सांस की नली अवरूद्ध हो गयी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस किशोर का जीवन खतरे में देखते हुए इमरजेन्सी के डॉक्टरों ने तत्काल ब्रोंकोस्कॉपी की आवश्यकता जताी। इसके लिए पीडियाट्रिक पल्मोनोरी विभाग की हेड और संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम गठित की गयी। टीम वर्क के तहत इस प्रक्रिया का नेतृत्व संस्थान के एडल्ट इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. मयंक मिश्रा कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आवश्यकता को देखते हुए इसके लिए पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की हेड डॉ बी सत्या श्री, पीडियाट्रिक पल्मोनरी विभाग के डॉ लोकेश अरोड़ा और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ अजय कुमार के साथ मिलकर मल्टी डिसिप्लिनरी प्लानिंग तैयार की गयी। डॉक्टर मयंक ने बताया कि बेहद जटिल कंडीशन के इस मामले में पहले रिजिड ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से पिन को रिजिड स्कोप के अंदर तक लाया गया । इसके पश्चात रिजिड स्कोप के अंदर से फ्लेक्सिबल ब्रोंकोस्कोप और फोरसेप्स का इस्तेमाल करके पिन को बड़ी सावधानी पूर्वक निकाल लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिकित्सा अधीक्षक प्रो बी सत्या श्री ने बताया कि बेहद जोखिम भरे इस प्रोसीजर के माध्यम से हमारे चिकित्सक बच्चे का जीवन बचाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि बच्चे को 2 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने प्रोसीजर करने वाली चिकित्सकों की टीम के कार्यों की प्रशंसा की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



