रायपुर में कोविड श्मशान घाट पर जल्द होगा टीन शेड का निर्माणः काऊ
देहरादून में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि रायपुर स्थित कोविड श्मशान घाट पर लोगों की सुविधा को देखते हुए टीन शेड का निर्माण कराया जाएगा।
देहरादून में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि रायपुर स्थित कोविड श्मशान घाट पर लोगों की सुविधा को देखते हुए टीन शेड का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि रायपुर श्मशान घाट पर बारिश के दौरान लोगों को परेशानी हो रही है। यहां टीन शेड के साथ ही चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि कोविड-19 से मृतक के परिजन रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाए। उन्होंने बताया कि कोविड से मरने वाले लोगों के परिवारों ने इस विषय मे उनसे निवेदन किया गया था।
काऊ ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सरकार कोविड-19 से लड़ने के लिए हर संभव मद्दद कर रही है। साथ ही शोकगुल परिवारों के साथ खड़ी है। पूर्व में ही श्मशानघाट पर जल संस्थान रायपुर खंड की ओर से पानी की व्यवस्था करा रखी है। उन्होंने अपनी निधि से रायपुर कोविड श्मशान घाट की चार दीवारी एवं वहां तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल को इस पर पर तुरंत कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी और रुरल वर्क डिपार्टमेंट की ओर से निरक्षण कर जल्द ही कार्य शुरू किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।