उत्तराखंड तकनीकी विवि से संबद्ध कॉलेजों में परीक्षा स्थगित, बोर्ड परीक्षाओं पर सीबीएसइ की तर्ज पर निर्णय की तैयारी

उत्तराखंड में तकनीकी संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसइ की तर्ज पर निर्णय की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी हो सकते हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षा निरस्त की जाएंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाएगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई (CBSE) और सीआइएससीई ( CISCE) 10वीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर चुका है। उत्तराखंड में मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी सरकारी और निजी उच्च शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है। यहां आनलाइन पढ़ाई होगी।
अब उत्तराखंड में शिक्षा विभाग भी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने जा रहा है। बीसीएसई की तर्ज पर 10वीं की परीक्षा निरस्त करने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का प्रस्ताव है। 10वीं के बच्चो को परफॉर्मन्स के आधार पर पास माना जायेगा। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि फाइनल निर्णय के लिए दो दिनों पूर्व ही मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि मौजूदा हालातो को देखते हुए अन्य कोई विकल्प नही है। 12वीं की परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा से 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा।
तकनीकी विश्वविद्यालय ने निरस्त की परीक्षा
तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रदेश भर में संबद्ध सभी तकनीकी कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। इन परीक्षाओं की तिथि 22 अप्रैल 2021 को नियत की गई थी। परीक्षा नियंक्षक पीके अरोड़ा के मुताबिक परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी थी। इसकी समय सारणी भी वेबसाइट में डाल दी गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते अब परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया है। सेमेस्टर परीक्षा दो मई तक स्थगित की गई हैं। नई परीक्षा की तिथि और समय सारणी शीघ्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी की जायेगी।
उत्तराखंड में हर दिन बन रहा नया रिकॉर्ड
उत्तराखंड में हर दिन कोरोना का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। शुक्रवार 16 अप्रैल को प्रदेश में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 2402 नए संक्रमित मिले। वहीं, इस साल में सर्वाधिक 17 मौत हुई। बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शिकायत कर्ताओं को प्रवेश पक्ष में ही अपनी अर्जी देकर लौटना होगा। वहीं पत्रकारों को प्रत्येक कार्य दिवस पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शाम चार बजे से पांच बजे तक एंट्री दी जाएगी।
उधर, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। यहां पूरी तरह लॉकडाउन है। उधर, पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, शुक्रवार को 669 केंद्र में कुल 48448 लोगों का टीकाकरण किया गया। कल गुरुवार 15 अप्रैल की की शाम की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 2220 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। जो कि कल तक प्रदेश का सबसे बड़ा आंकड़ा था।
शुक्रवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। 16 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में उत्तराखंड में 2402 नए संक्रमित मिले। 17 लोगों की मौत हुई। मौत का ये आंकड़ा भी इस साल का सर्वाधिक है। वहीं, 1080 लोग स्वस्थ हुए और 13546 एक्टिव केस हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 118646 हो गई है। इनमें 100857 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1819 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 1051 मिले। हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधमसिंह नगर में 220 नए संक्रमित मिले।
74 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में यहां रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 74 हो गई है। ऐसे स्थानों पर रहने वालों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। वहां हर तरह की सामाजिक गतिविधियां भी प्रतिबंधित हैं। पूरी तरह से ऐसे क्षेत्र में लॉकडाउन है। ऐसे स्थल देहरादून में 41, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 26, पौड़ी जिले में एक है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।