क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी खेलेंगे पहला विश्वकप, पांड्या उपकप्तान

विश्व कप 2023 की तारीख करीब आ रही है। क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर से होगा। इससे एक दिन पहले यानी चार अक्टूबर को उद्घाटन समारोह और रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इस बीच बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, वहीं हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसीसीआई ने श्रीलंका में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। भारतीय टीम में संजू सैमसन के साथ ही तिलक वर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज अपना पहला विश्व कप खेलेंगे। विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
? NEWS ?
India’s squad for #CWC23 announced ?#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।