अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यशाला में शिक्षकों ने सीखे विज्ञान शिक्षण के रोचक कौशल
अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और यूकास्ट उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विज्ञान शिक्षण के रोचक कौशल की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी हर्षा रावत व जिला समन्वयक विनोद घिल्डियाल, डा. राजेश जोशी, देहरादून से आए अगस्त्य के एरिया लीड दयाशंकर तथा मास्टर ट्रेनर अशोक नाटा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में शिक्षण विधियों पर रोचक गतिविधियों की चर्चा की गई। कार्यशाला में जनपद के लगभग 40 शिक्षकों ने विज्ञान के सरल प्रयोग से कक्षा कक्ष शिक्षण के मनोरंजन गुर सीखे। साथ ही छोटे-छोटे प्रयोग की सहायता से शिक्षण मनोरंजक बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इस कार्यशाला में प्रकाश से संबंधित, संतुलन, दाब तथा रासायनिक प्रयोग से संबंधित गतिविधि आदि विषयों पर शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। साथ ही लो कॉस्ट मॉडल बनाने के गुरु भी सीखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली ने शिक्षकों के साथ कुछ रोचक गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि विज्ञान की गतिविधियों को सीख कर दैनिक वन से जोड़कर विज्ञान को आसानी से उपयोगी बनाया जा सकता है। शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने कार्यशाला के अनुभव भी सझा किया।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




