शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर दर्ज किया विरोध
उत्तराखंड के अशासकीय कॉलेजों की वेतन ग्रांट सरकार की ओर से जारी करने के बाद भी निदेशालय स्तर पर अभी भी वेतन जारी नहीं किया गया है। इस संदर्भ में गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने समस्त कॉलेज में काली पट्टी बांधकर विरोध का आवाहन किया था। इसके तहत सभी अशासकीय कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश के शिक्षकों की मांग है सरकार तत्काल निदेशालय को निर्देशित करें कि वेतन जारी किया जाए। ग्रुटा महासचिव डॉक्टर डीके त्यागी ने कहा कि यदि जल्द शिक्षकों का वेतन जारी नहीं किया गया तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में देहरादून में एसजीआरआर, डीबीएस, एमकेपी, डीएवी सहित अन्य कॉलेज सम्मिलित रहे। इसके तहत शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी भी बांधी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिव डॉक्टर डीके त्यागी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षक भी अपना पूरा ध्यान परीक्षाओं पर रखना चाहते हैं, पर वेतन न जारी होने की दशा में मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। सरकार से अपेक्षा है कि तत्काल इस विषय पर निर्देशित कर वेतन जारी कराए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सन्दर्भ को लेकर ग्रुटा की अध्यक्ष डॉ रश्मि त्यागी रावत की वार्ता मुख्यमंत्री, डीएवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं ग्रुटा के वरिष्ठ सदस्य डॉ कौशल कुमार की वार्ता शिक्षा मंत्री तथा फुगटा के अध्यक्ष की वार्ता उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन एवं ग्रुटा के महासचिव की वार्ता उच्च शिक्षा निदेशक से सकारात्मक रूप में हुई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



