चाय बागान श्रमिको का श्रम विभाग पर धरना, मिला कार्रवाई का आश्वासन

देहरादून में सीटू से संबद्ध चायबागान व अन्य श्रमिकों ने उप श्रमायुक्त कार्यालय अजबपुर के समक्ष मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही मौके पर धरना दिया गया। इस मौके पर उप श्रमायुक्त गढ़वाल परिक्षेत्र मधु चौहान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इसमें समस्याओं के समाधान को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वार्ता में चाय बागान ईस्ट हॉप टाउन के प्रबंधक देवेंद्र सिंह, सीटू के जिलामहामंत्री लेखराज , उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी पन्त व श्रमिक उपस्थित थे। इस अवसर पर चाय बागान के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा के बाद मैनेजमेंट ने कई मांगों पर सहमति जताई। व मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसे उपश्रमायुक्त ने लिखित में लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर नगरनिगम में कूड़ा उठाने बाली कम्पनी की ओर से हटाये गए यूनियन पदाधिकारियों को वापस कार्य पर रखने के संकेत दिए गए। साथ ही अगली तिथि तक समाधान करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान अन्य मांगों पर भी विचार किया गया। इस पर उपश्रमायुक्त ने कार्यवाही कर सम्बंधित को पत्र भेजने का आश्वाशन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करना, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईएसआई आदि विभिन्न समितियों में श्रमिक प्रतिनिधियों को रखने की मांग की गई। इस पर उपश्रमायुक्त द्वारा सीटू के पदाधिकारियों का नाम भेजने का आश्वासन दिया। उनसे श्रम विभाग की कार्यशैली को दुरस्त करने की भी मांग की गई। इसे लेकर उन्होंने तत्काल निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवान पयाल, रामसिंह भंडारी, रविन्द्र नौढियाल, दीपक शर्मा, सुरेंद्र बिष्ट, दयाकिशन पाठक, संजू कुमार, संजय कुमार, विक्रम सिंह, संदीप कुमार, रेनू , कल्पना, बबली, संतोष देवी, ममता देवी, रेनू सिंह, पुष्पा, शकुंतला, मासूम, गजेंद्र सिंह, सद्दाम, हरीश कुमार, राकेश, नितिन, रीना देवी आदि बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।