फ्लाप हो रही कश्मीर नीति, बढ़ रही टारगेट किलिंग, कुलगाम में बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या, राजस्थान निवासी थे विजय
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों का मनोबल चरम पर है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी। शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे।
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों का मनोबल चरम पर है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी। शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। मिली जानकारी अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के रहनेवाले विजय के तौर पर हुई है। वे यहां बैंक मैनेजर के पद पर तैनात थे। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के प्रयास भी सार्थक नजर नहीं आ रहे हैं। वहां के कर्मचारी कश्मीर से उनका स्थानांतरण करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता, तब तक उन्हें कहीं दूसरे स्थान पर भेजा जाए। हर दिन डरकर दफ्तरों में काम करना संभव नहीं है। ऐसे में सरकार की कश्मीर नीति फिलहाल फ्लाप होती जा रही है। जब धारा 370 हटाई गई थी तो सरकार की ओर से दावे किए गए थे कि अब वहां कोई भी हिंदू बगैर खौफ के रह सकता है।बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने एक बैंक में घुसकर बैंक के मैनेजर को गोली मार दी। मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, बड़गाम के बाद कुलगाम में कश्मीरी पंडितों के बाद गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है। उधर, कश्मीर में आतंकी वारदातों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक करने वाले हैं। ऐसे में कुलगाम की घटना से सवाल खड़े कर दिए हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाए बढ़ गई हैं। जम्मू संभाग के सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला की पिछले मंगलवार को कुलगाम के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनसे पहले, बडगाम जिले के तहसीलदार चदूरा के कार्यालय में घुसकर क्लर्क राहुल भट की 12 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 18 मई को, आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक शराब की दुकान में प्रवेश कर एक ग्रेनेड फेंका। इसमें जम्मू क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।





