केदारनाथ धाम में पेट्रोल थार गाड़ी ले जाना खतरनाक व मूर्खतापूर्ण निर्णय: सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार का केदारनाथ धाम में चिनूक हेलीकॉप्टर से थार गाड़ी पहुंचाने के निर्णय को सर्वथा अनुचित है। उन्होंने कहा कि ऐसा निर्णय केदारनाथ धाम में केंद्र व राज्य सरकार का केदार धाम को एक पिकनिक स्पॉट बनाने के प्रयासों में एक और कदम है। साथ ही ये खतरनाक व मूर्खतापूर्ण निर्णय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि पर्यावरणीय दृष्टि से अति संवेदनशील केदार धाम में पहले ही अंधाधुंध कंक्रीट के निर्माण कर दिए गए हैं। मंदाकिनी व सरस्वती नदी में खनन से ग्लेशियर पिघल रहे हैं। अगर केदार धाम में पेट्रोल वाहन चलने शुरू हो गए तो पर्यावरण को दूषित और असंतुलित करने की रही सही कसर भी पूरी हो जाएगी। ऐसे में वर्ष 2013 से भी भयंकर आपदा उत्तराखंड के लोगों को झेलनी पड़े, तो इसमें कोई शक नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि अगर किसी दिव्यांग या बीमार व्यक्ति को ले जाने का तर्क है तो उसके लिए बैटरी संचालित वाहन का उपयोग किया जा सकता है। सवारी व आराम के लिए अगर थार जैसी गाड़ियों के पहुंचाने का सिलसिला सरकार कर रही है, तो यह सर्वथा अनुचित है और इसे रोका जाना चाहिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




