आज से एलपीजी कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जमानत राशि बढ़ाई, रेग्यूलेटर ने भी दिया झटका

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 14.2 किग्रा के सिलेंडर के साथ नया कनेक्शन लेने के लिए पहले देश में 1450 रुपये की जमानत राशि तय थी। वहीं, उत्तर पूर्वी राज्यों में ये राशि 1150 रुपये थी। अब नई दरों के हिसाब से इस सिलेंडर की जमानत राशि 2200 रुपये कर दी गई है। उत्तर पूर्वी राज्यों में ये राशि 2000 रुपये देय होगी। वहीं, पांच किग्रा के सिलेंडर में पहले 800 रुपये जमानत राशि थी। इसे भी बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया गया है। उत्तर पूर्वी राज्यों में भी ये राशि समान है। रेग्यूलेटर पहले 150 रुपये का था। वहीं, उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए इसकी जमानत राशि 100 रुपये थी। अब उत्तर पूर्वी राज्यों में इसकी कीमत दो सौ रुपये और अन्य राज्यों में 250 रुपये कर दी गई। हर नए कनेक्शन के साथ आने वाले पाइप और पासबुक के लिए 150 रुपए और 25 रुपए देने होंगे। साथ ही यदि गैस से भरा सिलेंडर लेना होगा तो रसोई गैस रिफिलिंग की कीमत अलग से देनी होगी।
सिलेंडर में खराबी या खोने की स्थिति
इसमें एक दिलचस्प बात ये भी है कि यदि किसी सिलेंडर में खराबी आ जाए, टूटफूट हो जाए, या फिर दुर्घटना हो जाए तो उसकी वापसी के भी दो रेट तय हैं। पहले 14.2 किग्रा के सिलेंडर में टूटफूट की स्थिति में यदि उपभोक्ता की कोई ज्यादा गलती न हो तो उसे 1750 रुपये का टैरिफ भुगतान करना होता था। यदि जानबूझकर गलती की गई हो तो पैनल्टी लगकर इसकी कीमत 2300 रुपये थी। अब टैरिफ रेट में वृद्धि कर इसे 2650 कर दिया गया है। वहीं, पैनल्टी के साथ भुगतान 3300 रुपये करना होगा। इसी तरह पांच किग्रा के सिलेंडर का टैरिफ रेट 1000 रुपये थी और इसमें पैनल्टी सहित 1250 रुपये देने पड़ते थे। इस राशि को बढ़ाकर अब टैरिफ रेट 1400 रुपये और पैनल्टी रेट 1700 रुपये कर दिए गए हैं। इसी तरह रेग्यूलेटर के पहले टैरिफ रेट 150 रुपये और पैनल्टी रेट 250 रुपये थे। इसे भी अब बढ़ाकर टैरिफ रेट 300 रुपये और पैनल्टी रेट 400 रुपये कर दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।