टी-20 विश्वकपः सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से भिड़ंत, पूरी रात होती रही एडिलेट में बारिश, देखें दोनों टीमों का रिकॉर्ड
मौसम का पूर्वानुमान
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे एडिलेड ओवल में मुकाबले की बात करें, तो वहां गुरुवार को 40 फीसद बारिश की संभावना दर्ज की गई है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में सुबह बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी तूफान की संभावना लगाई जा रही है। यहा मिनिमम टेंपरेचर 17 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ष 2013 के बाद भारत नहीं जीत पाया आइसीसी मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना पाकिस्तान से रविवार 13 नवंबर को खिताब के लिए होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार अपनी किस्मत को बदलने की उम्मीद करेगी। 2013 से आइसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत किसी भी बड़े आइसीसी इवेंट में पोडियम पर नहीं खड़ा हुआ है। इसके बाद टीम 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों टीमों के मुकाबलों में ये रहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड में 12-10 से बढ़त भारत की ओर झुका हुआ है। दोनों टीमों ने आपस में 22 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 में भारत ने जीत हासिल की है। अगर टी20 वर्ल्ड कप में दोनों पक्षों की तुलना करें, तो भारत ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से इंग्लैंड को दो बार मात दी है। इसमें वर्ल्ड कप के पहले सीजन में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे, सबसे ज्यादा मशहूर है।
अगर हम हालिया मैच को देखें तो यहां भारत की इंग्लैंड पर भी एकतरफा बढ़त है। दोनों के बीच पिछले पांच टी20 आई मैचों में भारत ने चार बार जीत हासिल की है। दोनों टीमें 2022 में तीन मैचों की सीरीज में टकराई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हेड-टू-हेड टी20 रिकॉर्ड
22 बार आमने-सामने
भारत 12 जीता
इंग्लैंड 10 जीता
टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमने सामने
भारत 2 जीता
इंग्लैंड 1 जीता
2007 – भारत ने 18 रन से जीता
2009 – इंग्लैंड ने 3 रन से जीता
2012 – भारत ने 90 रन से जीता
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।