टी-20 विश्वकपः भारतीय टीम का ऐलान, अश्विन-अक्षर को मौका, चहल और शिखर धवन बाहर, धोनी को नई भूमिका
टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। बीसीसीआइ ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है।
इस बार यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 10 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को यूएई में होगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है। भारत की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी। भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं। क्रिकेट प्रेमी भी टी-20 वर्ल्ड कप का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर अभी से उनमें उत्सुकता बनी हुई है।
ये है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।