स्वामी विवेकानंद जयंती: एसआरएचयू में में युवा दिवस आयोजित, एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में डॉ. चंद्रमोहन बेलवाल प्रथम, अंशिका भट्ट द्वितीय
विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में डोईवाला क्षेत्र स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से एक्सटेम्पोर (आशुभाषण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीसी रॉय सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मा, बायोसाइंसेज एवं योग विज्ञान से कुल 14 फैकल्टी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने समसामयिक एवं प्रेरणादायी विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों के माध्यम से कर्म, कर्तव्य और आत्मनिर्भरता को सर्वोपरि बताया। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से डॉ. चंद्रमोहन बेलवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की अंशिका भट्ट द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी कड़ी में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. रजनीश क्लेर, एसोसिएट डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, डॉ. ऋत्विक दुबे, वाइस प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



