ग्राफिक एरा में सस्टेनेबिलिटी और क्लाइमेट चेंज थीम पर आधारित फैशन शो, भारत और जापान की संस्कृति के परिधानों का प्रदर्शन
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/11/grafic-4.png)
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में प्रकृति को समर्पित रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मॉडल रैंप पर उतरे। मौका था सस्टेनेबिलिटी और क्लाइमेट चेंज थीम पर आधारित फैशन शो उत्तरागम् का। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉक्टर कमल घनशाला ने दीप जलाकर फैशन शो का शुभारंभ किया। पंचतत्व कोविड-19 पेंटिंग उत्तराखंड व उड़ीसा की संस्कृति के साथ जापान की पारंपरिक संस्कृति से प्रेरित डिजाइन किए गए परिधानों से शानदार फैशन शो का आगाज हुआ। यह परिधान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे फैशन डिजाइन के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने अलग-अलग टीमों पर काम करके तैयार किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फैशन के मानकों के आधार पर मूल्यांकन
फैशन उद्योग के विभिन्न प्रतिनिधियों ने डिजाइन और फैशन के विभिन्न मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। रीसाइकिल, रीयूज और रीसाइकिल जीरो वेस्ट जैसे सस्टेनेबिलिटी के विभिन्न घटकों को ध्यान रखते हुए छात्रों ने यह परंपरा परिधान डिजाइन किए हैं। इस मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर ज्योति छाबड़ा, डीन स्कूल ऑफ डिजाइन ने अपने सम्बोधन मै कहा की आज के फास्ट फैशन के जमाने में हम फैशन सस्टेनेबिलिटी के साथ पारम्परिक हस्त व शिल्प कला को भूल रहे हैं। इसलिए हम ग्राफ़िक एरा में छात्र छात्राओं को सस्टेनेबिलिटी और पारम्परिक हस्तकला व शिल्प कला के तरीके से फैशन इंडस्ट्री के लिए तैयार कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंचतत्व से छेड़छाड़ के दुष्परिणाम के प्रति किया आगाह
फैशन शो का मुख्य आकर्षण यह रहा कि छात्र-छात्राओं ने पंचतत्व (आकाश, वायु, तेजस, अप्स व पृथ्वी) से छेड़छाड़ व उसके दुष्परिणाम परिणामों के बारे में परिधान निर्माण और डिजाइन की तकनीकों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। ताज को बेस्ट कलेक्शन अवार्ड से नवाजा गया, साथ ही बेस्ट इनवेशन का ख़िताब थे स्पैरो को मिला, मोस्ट इफ़ेक्टिव और इनवेटिव अवार्ड रुद्र को दिया गया साथ ही बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड आर्केन को मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. कमल घनशाला ने की नगद पुरस्कार की घोषणा
बेस्ट डिजाइनर का खिताब यूकियो को मिला, बेस्ट मॉडल का खिताब मयंक और रीटा को दिया गया। साथ ही ग्राफिक एरा ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन, डॉक्टर कमल घनशाला ने पूरी उत्तरागम टीम को दो लाख रुपए का कैश प्राइज देने की घोषणा की। साथ ही सभी मॉडलस को 5 हजार रुपये देने की घोषणा की और 11,000 की राशि साहिल को तांडव नृत्य के लिए दिए। साथ ही जूरी मेम्बर आरके विज ने सभी डिजाइनर को 51,000 की धन राशि पुरस्कार के रूप में दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे जूरी के सदस्य
जूरी में फैशन की दुनिया के राजेश जैन, रणवीर विज, सचिन गर्ग, वृंदा अग्रवाल, डॉ सीमा महाजन, डॉ तूलिका गुप्ता, डॉ मोना सूरी, संजीव मेहन, मीनू चोपड़ा, प्रोफेसर कुसुम चोपड़ा, शशि चौधरी, डॉ नंदा आदि हस्तियों ने छात्र-छात्राओं के कलेक्शन का आँकलन किया। साथ ही मशहूर टेलिविज़न ऐक्टर व ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी 2014-17 batch के छात्र अक्षय खरोडिया शो स्टापर ke रूप मै मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में देवस्थली ग्रुप, हॉफ पांज, इनक्रेडिबल ग्रुप, देहरादून भांगड़ा क्लब व साहिल की सोलो तांडव की प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ आरसी जोशी, कुलपति डॉ संजय जसोला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ आर गोरी, रजिस्ट्रार डॉ अरविंद धर, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साहिब सबलोक ने किया।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।