भाजपा सांसद की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे में लटके मिले, बीजेपी संसदीय दल की बैठक रद्द, त्रिवेंद्र ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। घटना सांसद के दिल्ली स्थित निवास स्थल की है। उनका आवास दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के नजदीक था। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है। आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक थी, जिसे रद्द कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, 62 वर्षीय सांसद ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जानकारी मिली है कि सांसद रोजाना सुबह 6 या 6.30 बजे जाग जाते थे। आज जब 6.30 बजे तक नही जगे तो उनके पीए ने कंट्रोल रूम को फोन किया। जानकारी है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ही दरवाजा तोड़ा, तो वो कुर्सी के जरिए पंखे से लटके मिले। उनके घर से काफी दवाएं मिली हैं।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख
सांसद के निधन पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक जताया। उन्होंने ट्विट किया कि- मंडी, हिमाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन की दुःखद सूचना मिली। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शर्मा जी के परिवार को इस कष्ट सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ॐ शांति।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
दुखद