गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ग्राफिक एरा के सुशांत का कमाल, पीएम रैली में शानदार प्रदर्शन पर मिला स्वर्ण पदक

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जहां उत्तराखंड की झांकी केदारखंड ने तीसरा स्थान पाया, वहीं ग्राफिक एरा के छात्र सुशांत राणा को शानदार प्रदर्शन करने पर पीएम रैली में स्वर्ण पदक से नवाजा गया था। गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए ग्राफिक एरा के दो छात्रों का चयन हुआ था। इनमें सुशांत ने शानदार प्रदर्शन की बद्दोलत उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
कैडैट सुशांत राणा (बीसीए) द्वितीय वर्ष, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। इनके पिता सुबेदार पुष्कर सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर देहरादून में निवास कर रहे हैं। कैडिट सुशांत का चयन प्रधानमंत्री रैली के सम्मान गार्ड दस्ते के लिए हुआ था। वहीं, इनके साथ ही कैडेट रिकीन गुलेरिया (बीकाम एच) द्वितीय वर्ष, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। उनके पिता सुबेदार रमेश गुलेरिया चंद्र गुलेरिया भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनका निवास स्थान विकासनगर है। कैडेट रिकींन गुलेरिया का चयन दिल्ली राजपथ के मार्चिंग दस्ते एवं प्रधानमंत्री रैली के लिए हुआ था।
देश भर से आए एनसीसी कैडेट्स के बीच कैडेट सुशांत राणा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल किया। अपने प्रदर्शन से सुशांत ने विश्विद्यालय और उत्तराखण्ड को गोरान्वित किया। कुलपति डा. संजय जसोला ने सुशांत राणा को बधाई देते हुए कहा कि पूरी क्षमता के साथ कार्य करने वाले कभी पीछे नहीं रहते।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।