बेरोजगार सम्मेलन में जुटे युवाओं में सूर्यकांत धस्माना ने भरा जोश, 490 युवा हुए कांग्रेस में शामिल, बोले-कांग्रेस सरकार में बेरोजगारी पर होगा प्रहार
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले पांच सालों में पुलिस, फारेस्ट, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी समेत किसी विभाग में भर्ती नहीं खुली। नतीजन आज राज्य का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।धस्माना ने युवाओं को कहा कि जिस समाज के युवा सो जाते हैं, उस समाज में तथाकथित मसीहा वतन तक बेच देते हैं। इसलिए अब युवा शक्ति को जागना होगा और अपने भविष्य की लड़ाई को लड़ना होगा। धस्माना ने कहा कि आज जो नौजवान कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, उनको आने वाले महीनों में जब कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में बन जाएगी तब इस बात पर गर्व होगा कि उनका निर्णय बिल्कुल सही था।
उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी तो राज्य में रोजगार की लिए एक दीर्घकालीन रोजगार नीति बनेगी। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर हाथ को काम मिले। जब तक काम ना मिले तब तक उसे उसकी योग्यता के अनुसार उसे न्याय स्कीम के तहत भत्ता मिले। प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव व युवाओं को कांग्रेस में सम्मलित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाली पिया थापा ने कहा कि आज कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। अब उनका उद्देश्य कांग्रेस को वापस सत्ता में लाना है। साथ ही सूर्यकांत धस्माना को विधानसभा पहुंचाना है। इसके लिए वो पूरी ताकत से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला व युवा विरोधी है। यह दोनों बातें बीजेपी सरकारों ने महंगाई बड़ा कर व बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा कर साबित कर दिया है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना ने युवा कांग्रेस की ओर से युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा भाजपा की नीति और नियत दोनों को समझ चुका है इसलिए अब वो उनके झांसे में नहीं आने वाले।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर ने कहा कि पूरे कैंट का महानगर व प्रदेश का युवा सूर्यकांत धस्माना को अपना आदर्श मानता है और आज युवाओं का यह सपना भी है और संकल्प भी कि धस्माना विधानसभा में पहुंच कर राज्य के युवाओं के लिए नीति निर्धारक बनें।
युवा कांग्रेस में शामिल होने वालों में उनमें यश प्रताप सिंह, आयुष प्रताप सिंह, यशवर्धन चौधरी, गौरव नंदा, अनुज गुप्ता, विशाल वर्मा, आशीष, सूरज, अंकित, विक्की, हैप्पी पार्चा, अर्पित, आदर्श वर्मा, असलम, प्रथम, रोहित, ध्रुव, मयंक, सुधांशु, कार्तिक, राहुल, शुभम अपने 490 साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। यश प्रताप सिंह ने धस्माना को अपने 490 साथियों की सूची सौंपी।धस्माना व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया। सभी नवागंतुकों को श्री धस्माना ने हाथ खड़ा करवा कर देश के संविधान को अक्षुण रखने व उसका सम्मान व पालन करने की शपथ दिलवाई।
सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती मंजू त्रिपाठी, प्रदेश सचिव महेश जोशी, महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्म सोनकर, पूर्व पार्षद ललित भद्री, अल्ताफ, धीरज थापा, जावेद, सलीम अंसारी, अनुज दत्त शर्मा, सुभान अली, डॉक्टर दीपक बिष्ट, अरुण भट्ट, इजहार, मल्लिका थापा ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप जखमोला ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।