भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में उछाल, मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट, उत्तराखंड में आंकड़े चिंताजनक

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार छह जुलाई को कोरोना के 16159 नए मामले और 28 लोगों की मौत, मंगलवार पांच जुलाई को कोरोना के 13086 नए मामले और 24 लोगों की कोरोना से मौत, सोमवार चार जुलाई को कोरोना के 16135 नए मामले और 24 लोगों की मौत, रविवार तीन जुलाई को कोरोना के 16103 नए मामले और 31 लोगों की मौत, शनिवार दो जुलाई को 17092 नए कोविड मामले और 29 मौतें, शुक्रवार एक जुलाई को कोरोना के 17070 नए मामले और 23 लोगों की मौत, गुरुवार 30 जून को कोरोना के 18819 नए मामले और 39 लोगों की मौत हुई थी।
भारत में ओमिक्रॉन के सब बैरिएंट BA.2.75 का चला पता
भारत जैसे देशों में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए सब-वैरिएंट BA.2.75 का पता चला है और विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पर नजर रख रहा है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रॉस एदनम गेब्रेयेसस ने कहा। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 2 सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में ग्लोबल स्तर पर करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। WHO के छह उप-क्षेत्रों में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई है। यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 के मामले हैं। भारत जैसे देशों में BA.2.75 के एक नए सब वैरिएंट का भी पता चला है। उस पर हम नजर बनाए हुए हैं।
ओमिक्रॉन के संभावित सब-वैरिएंट BA.2.75 के पता लगने पर WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि एक सब-वैरिएंट सामने आया है, जिसका नाम BA.2.75 दिया गया है। यह पहली बार भारत में सामने आया, उसके बाद 10 अन्य देशों में मिला। साथ ही उन्होंने इस सब-वैरिएंट के एनालिसिस के बारे में कहा कि अभी इसके हमें इंतजार करना होगा। डब्ल्यूएचओ इसे ट्रैक कर रहा है और WHO तकनीकी सलाहकार समूह SARS-CoV-2 वायरस इवोल्यूशन (TAG-VE) लगातार दुनिया भर के डेटा को देख रहा है।
उत्तराखंड में नवें दिन भी नहीं हुई कोई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद आंकड़े चिंताजनक हैं। राहत की बात ये है कि नवें दिन भी कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। बुधवार छह जुलाई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार पांच जुलाई को 60 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 839 केंद्रों में 7833 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.07.06 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7696 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 93884 हो गई है। इनमें से 89946 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 36 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 328 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7696 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 278 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.30 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.81 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।