भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में फिर से उछाल, मौत के आंकड़े चिंताजनक, उत्तराखंड में एक मौत, टीकाकरण धीमा
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से इसमें उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, मौत के आंकड़े भी चिंताजनक हैं। उत्तराखंड में भी तीन दिन बाद एक मौत दर्ज की गई है। इसके बावजूद कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान धीमा पड़ा हुआ है। गुरुवार 20 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12591 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 40 मौत दर्ज की गई। इनमें 11 पुरानी मौतों को जोड़ा गया है। ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 531230 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10827 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। कोरोना के स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 44261476 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 65286 है। बुधवार को देशभर में मात्र 574 लोगों को ही कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2206628332 वैक्सीनेशन हो चुका है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार 19 अप्रैल को कोरोना के 10542 नए संक्रमित और 38 मौत, मंगलवार 18 अप्रैल को कोरोना के 7633 नए संक्रमित और 11 मौत, सोमवार 17 अप्रैल को कोरोना के 9111 नए संक्रमित और 27 मौत, रविवार 16 अप्रैल को कोरोना के 10093 नए संक्रमित और 23 मौत, शनिवार, 15 अप्रैल को कोरोना के 10753 नए केस और 27 मौत, इनमें छह पुरानी मौतों को जोड़ा गया है। शुक्रवार 14 अप्रैल को कोरोना के 11109 नए संक्रमित और 29 मौत, गुरुवार 13 अप्रैल को कोरोना के 10248 नए संक्रमित और 19 मौत दर्ज की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मिले 147 नए संक्रमित, एक मौत
उत्तराखंड में बुधवार 19 अप्रैल को कोरोना के 147 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 18 अप्रैल को कोरोना के 139 नए संक्रमित मिले थे। चिंताजनक बात ये है कि तीन दिन बाद फिर से एक मौत दर्ज की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोरोना से अब तक 7761 मौत
उत्तराखंड की रिपोर्ट के मुताबिक, 127 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 369 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7761 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 338 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।