गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सीनियर रिसर्च स्कॉलर सुरेश चंद्र अंडोला यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के सीनियर रिसर्च स्कॉलर सुरेश चंद्र अंडोला को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान यूकास्ट की ओर से आयोजित 19वें उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में दिया गया। ये सम्मेलन दून यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विभिन्न विषयों के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के सीनियर रिसर्च स्कॉलर सुरेश चंद्र अंडोला ने भी सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रेषित किया। यह शोध पत्र उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राजदीप मलिक, भारतीय पेट्रोलियन संस्थान देहरादून के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट (सीएसआईआर) के मार्गदर्शन में तैयार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में सुरेश चंद्र अंडोला को रसायन विज्ञान विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यू कास्ट के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. दुर्गेश पंत, सीएसआईआर आईआईपी देहरादून के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह बिष्ट, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, डॉ डीपी उनियाल, डॉ हरीश चंद्र अंडोला, नरेंद्र लाल, प्रशांत मैहता, अंकित पांडेय, डॉ कुलवीर चौहान, ध्रुव अंडोला आदि उपस्थित थे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।





