सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सुधांशु धूलिया 19 जुलाई को ग्राफिक एरा में करेंगे संबोधित

देहरादून में ग्राफिक एरा एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सुधांशु धूलिया 19 जुलाई को ग्राफिक एरा में एक विशेष समारोह को संबोधित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में 19 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामयी अवसर पर न्यायपालिका, शिक्षा और युवा जागरुकता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा, बल्कि न्यायिक प्रणाली की गहराई को समझने का एक सुनहरा अवसर भी होगा। गौरतलब है कि पहले सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन न्यायमूर्ति जस्टिस अल्तमस कबीर भी ग्राफिक एरा के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।