विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हार से बचने के लिए बारिश का सहारा, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत फिलहाल पिछड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं। यानि कि अब तक आस्ट्रेलिया के पास 296 रनों की बढ़त है। भारत का प्रयास होगा कि ऑस्ट्रेलिया को 350 रन से ज्यादा की बढ़त ना लेने दे। नहीं तो मैच भारत के हाथ से फिसल सकता है। फिलहाल परिस्थितियां भारत के अनुकूल नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में अब इंद्रदेव पर नजर है। क्योंकि आज से मैच में बारिश भी व्यावधान पैदा कर सकती है। हम यहां आपको ओवल में चौथे, पांचवें दिन और रिजर्व डे के मौसम का पूर्वानुमान बता रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज से मौसम का पूर्वानुमान
ओवल में जहां पहले तीन दिन मौसम साफ रहा, वहीं आज चौथे और कल पांचवें दिन बादल छाए रहेंगे। चौथे और पांचवें दिन ओवल में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अब दुआ कर रहे होंगे कि चौथे और पांचवें दिन का खेल बारिश में धुल जाए। ओवल में चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को तूफान के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। शनिवार को बारिश की 70 फीसद संभावना और तूफान के साथ 28 फीसद संभावना के साथ भारी बौछार की उम्मीद है। परिणामस्वरूप, चौथे दिन खेल को कुछ घंटों के लिए रोका जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांचवें दिन का मौसम
वहीं फाइनल के पांचवें दिन यानी 11 जून को बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। वहीं 35 प्रतिशत तूफान आने के चांस हैं। ऐसे में फैंस अब बाकी दोनों बारिश होने की दुआ कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो बाकी का मुकाबला छठे दिन रिजर्व डे पर 12 जून को खेला जाएगा। बता दें कि रिजर्व डे वाले दिन भी 57 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल का नतीजा भी रिजर्व डे वाले दिन यानी छठे दिन निकला था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।