जलती सिगरेट को जीभ से बुझाने के लिए बरतनी होगी ऐसी सावधानी, चूक पड़ सकती है महंगी
यदि हम जलती हुई सिगरेट को जीभ पर रगड़कर बुझाने का प्रयास करेंगे तो हमारी जीभ जल जाएगी। साथ ही हम कई दिन तक ठीक से भोजन भी नहीं कर सकेंगे। हम आपको बताते हैं कि जलती सिगरेट को जीभ से बुझाया जा सकता है। इसके लिए हमें पहले से कुछ तैयारी करनी होगी। ताकि हमारी जीभ सिगरेट से जले नहीं।
यह है विधि
इस काम के लिए हमें जलती हुई सिगरेट के साथ ही एक बर्फ का टुकड़ा चाहिए। सबसे पहले हम जीभ पर कम से कम पांच मिनट तक बर्फ का टुकड़ा रखते हैं। थोड़ी देर में हमारी जीभ सुन्न हो जाती है। फिर जलती सिगरेट को जीभ पर रगड़कर आसानी से बुझाया जा सकता है।
ये है वैज्ञानिक तथ्य
जीभ पर सिगरेट रगड़ते समय हमारी जीभ जलती नहीं है। साथ ही सिगरेट बुझती चली जाती है। बर्फ के कारण जीभ ठंडी हो जाती है। साथ ही संवेदनाशून्य हो जाती है। फलस्वरूप हमें ताप का अनुभव नहीं होता। इसके अतिरिक्त लार के कारण भी जीभ नहीं जलती। लार जैसा तरल द्रव्य जीभ की सुरक्षा के लिए सिगरेट की उष्णता को स्वयं सोख लेता है।
सावधानियां
सिगरेट को बुझाने से पहले जीभ पर बर्फ का टुकड़ा कम से कम पांच मिनट तक रखना चाहिए। ताकि जीभ ठीक से ठंडी हो जाए। जीभ के सुन्न होते ही तुरंत सिगरेट को बुझाना चाहिए।