पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार का छात्र संघ समारोह
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार का छात्र संघ समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सुंदर प्रस्तुति कीगई। इससे पूर्व मुख्य अतिति के साथ ही विशिष्ठ अतिथि एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। साथ ही महाविद्यालय छात्र छात्राओं की ओर से महाविद्यालय कुलगीत व अतिथि स्वागत गीत प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विद्यार्थियों को नवाचार शिक्षा तथा व्यक्तित्व विकास में सहायक विभिन्न आयामों के विषय में बताया व प्रेरित किया। उन्होने विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते रहने के साथ साथ अच्छे नागरिक बनने को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को महाविद्यालय में प्रथम बार हो रहे छात्र संघ समारोह की बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पुरस्कार समारोह में उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान होता हैं, जो अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा की शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो हमें अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। हमारे समाज के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण संसाधन है। ये हमें विकास और प्रगति की ओर ले जाता है। शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के बल पर हम अपने समाज को एक बेहतर और उन्नत भविष्य की ओर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में मंच निर्माण के लिए प्रतीकात्मक रूप से भूमि पूजन भी किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कला,वाणिज्य व विज्ञानं संकाय की परिषदीय प्रतियोगिताओ, महाविद्यालय आतंरिक आश्वाशन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिताएं, उन्नत भारत अभियान एंटी ड्रग सेल जी-20 आदि के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में समारोह संयोजक डॉ उषा सिंह, प्रोफेसर अरविंद, डॉ भोलानाथ, प्रो. अशोक कुमार मित्तल, डॉ कुमार गौरव जैन, गीता, सतकुमार, गिरीश चंद्र, भगवत रावत, भगवत बिष्ट, कुसुम भंडारी, किशोर कुमार, सुषिक पटवाल, आशुतोष रावत, सन्नी, रानी, सुमन, संजय रावत, पवन, रोहन, छात्रसंघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, उपाध्यक्ष सौरभ, सचिव आयुष रावत, कोषाध्यक्ष शिवानी, सहसचिव प्रज्वल गैरोला आदि मोजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।