राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में छात्रसंघ चुनाव, शिवम अध्यक्ष और सुदीप सचिव निर्वाचित
पौड़ी जिले में राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में छात्र संघ चुनाव 2023-24 में अध्यक्ष पद पर पर शिवम डोबरियाल और सचिव पद पर सुदीप अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर विजयी रहे। छात्रसंघ प्रभारी डॉ. विनय देवलाल ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 496 मतदाताओं में 328 छात्रा व 168 छात्र हैं। इनमें कुल 317 मददाताओं ने मतदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मतदान आज सुबह से शुरू हुआ और इसके लिए महाविद्यालय में तीन बूथ तैयार किए गए थे। इनमें प्रथम बूथ पर 126, द्वितीय बूथ पर 90 व तीसरे बूथ पर 101 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद मतगणना की गई और विजेताओं के नाम घोषित किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर शिवम डोबरियाल को 178 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी अभिषेक सिंह को कुल 124 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पद पर रेशमा 185 मत लेकर विजयी रहीं। उनकी प्रतिद्वंद्वी मंजू को कुल 117 मत मिले। सचिव पद पर 176 मत लेकर सुदीप जीते। उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सौरभ चैहान को 132 मत मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सहसचिव पद पर आरुषि केष्टवाल 189 मत लेकर विजयी रही। इसी पद पर विशाल को 116 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के दीपक चन्द्र 185 मत लेकर चुनाव जीते। इस पद की प्रत्याशी वैशाली नेगी को 125 मत प्राप्त हुए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।