छात्रसंघ और एबीवीपी पदाधिकारियों ने कॉलेज की समस्या को लेकर प्राचार्य को दिया ज्ञापन
उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले में कण्वघाटी महाविद्यालय मे एनसीसी और एनएसएस ना होने की वजह से स्थानीय विद्यालय से महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जब यह सुविधा नहीं मिलती, तो छात्र पीजी कॉलेज कोटद्वार जाता है। इसके लिए उसे प्रातः काल जाना होता है, लेकिन सार्वजनिक वाहन ना तो प्रातः काल मिलते हैं और ना ही सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत होती है कि वो रोज का किराया दे पाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही महाविद्यालय में एनएसएस शुरू हो जाएगी। छात्रों ने साथ ही सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की डेट को भी आगे बढ़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी बहुत से छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा है। प्राचार्य ने एग्जाम फॉर्म डेट आगे बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है। ज्ञापन प्रेषित करते वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, छात्र संघ सचिव आयुष रावत, छात्र संघ सह सचिव प्रज्वल गैरोला, छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, एबीवीपी के जिला सह संयोजक अजय रावत, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सागर कंडवाल आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।