ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, तबला वादन में बना ये रिकॉर्ड
देहरादून में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष का नाम एक घंटा सैंतालीस मिनट तक लगातार तबला वादन करने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो गया। प्रत्यक्ष ने पिछले माह स्कूल के आडिटोरियम में तबले पर अपनी उंगलियां थिरकायी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में प्रत्यक्ष ने ये कीर्तिमान बनाया। हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उसका नाम दर्ज कर लिया गया है बारह वर्षीय प्रत्यक्ष ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है। उसने पांच वर्ष की उम्र से ही तबला वादन शुरू कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स
गौरतलब है कि हाल ही में देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में बने दो और कीर्तिमानों पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मोहर लगी थी। इनमें सबसे कम समय में सबसे ज्यादा मोमोज और डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने के इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किए गए। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के पास अब एचएम विभाग के दो गिनेस और छह लिम्का बुक रिकॉर्ड्स हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट विभाग ने पिछले साल 6 मई की मोमोज और 21 मई को डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। विभाग के एक्सपर्ट्स ने ‘द डिमसुम्स क्विेस्ट’ नाम के इवेंट में एक घंटे 47 मिनट और 6 सेकंड में 2496 तरह के मोमोज बनाए थे। इस के 15 दिन बाद इन एक्सपर्ट्स ने ‘मिल्क मॉनिया’ नाम के इवेंट में एक घंटे 15 मिनट के रिकॉर्ड समय में 560 तरह के डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।