हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर मंगलेश डबराल को उनकी रचना के साथ श्रद्धांजलि, आवाज अनिल दत्त शर्मा
हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर मंगलेश डबराल को उनकी रचना के साथ श्रद्धांजलि। मंगलेश डबराल की इस रचना-बची हुई जगहें, को अनिल दत्त शर्मा ने आवाज दी। मूल रूप से उत्तराखंड में जौनसार बावर निवासी अनिल दत्त शर्मा भारतीय सूचना सेवा में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह शिमला में तैनात हैं। आईआईएस में आने से पहले वह आकाशवाणी देहरादून में प्रसारण अधिकारी के पद पर भी चार साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सरकारी सेवा में आने से पहले वह लम्बे समय तक पत्रारिता से भी जुड़े रहे। कविताएं लिखना और उनका वाचन करना उनका शौक है। गौरतलब है कि मंगलेश डबराल का बुधवार नौ दिसंबर एम्स दिल्ली में निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे।
पढ़ने के लिए क्लिक करेंः प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार मंगलेश डबराल का कोरोना से निधन, जानिए उनके जीवन के बार
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।