आईटीआई में फोरमैन पदों पर लोक सेवा आयोग से निकाली गई भर्ती का कड़ा विरोध, संघ के पूर्व अध्यक्ष ने की ये मांग

उत्तराखंड में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में फोरमैन के पदों पर लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई भर्ती का उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आर पी जोशी ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने रिक्त पदों को सौ फीसद प्रोन्नति से भरने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जोशी के अनुसार उत्तराखंड में आईटीआई में तैनात अनुदेशक संवर्ग विगत कई वर्षों से फोरमैन के पदों को 100 फीसद विभागीय पदोन्नति से ही भरने की मांग करते आ रहे हैं। इसके लिए उनके कार्यकाल में अगस्त 2021 में तत्कालीन निदेशक एवं वर्तमान में सचिव विजय कुमार यादव से सहमति भी बनी थी और इसका लिखित कार्यवृत्त भी जारी हुआ था। तत्पश्चात विभाग में आए नवनियुक्त निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ने भी सितंबर 2021 को 100 फीसद विभागीय पदोन्नति पर अपनी सहमति प्रदान की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों की ओर से इस संबंध में नियमावली को बनाने में हीला हवाली की गई। इसके परिणामस्वरूप कल विभाग के 20 फीसद फोरमैन के पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जोशी के अनुसार विभाग में लगभग 400 नियमित अनुदेशक तैनात हैं। अगला पदोन्नति का पद कार्यदेशक है। इसके लगभग 80 फीसद पदों अर्थात 153 पदों को ही पदोन्नति से भरा जाता है। इस कारण से विभाग के आधे से अधिक अनुदेशक बगैर एक भी पदोन्नति प्राप्त किए ही अपने मूल पद से सेवानिवृत्त हो जाते हैं, जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जोशी ने कहा कि उक्त विज्ञप्ति के जारी होने से विभाग में कार्यरत अनुदेशकों के मनोबल पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने विभाग एवं शासन से कार्यदेशक के पदों पर आयोग से हो रही उक्त सीधी भर्ती को तत्काल निरस्त करने एवं उक्त पदों को 100 फीसद विभागीय पदोन्नति से ही भरे जाने की पुरजोर मांग की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।