उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री के आवास के समक्ष महिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाओं ने एलयूसीसी घोटाला, स्कूलों की ओर से मनमाने ढंग से बेतहाशा फीस बढ़ाने के विरोध के साथ ही कुट्टू के आटे में मिलावट किये जाने के विरोध में सहकारिता एवं स्वाास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निवास के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। पिछले दिनों नवरात्र में कुट्टू का आटा खाने से देहरादून और हरिद्वार जिले में दो से ज्यादा लोग बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर रौतेला ने कहा कि एलयूसीसी घोटले ने जिस तरह देवभूमि को कलंकित करने का किया है, वह किसी से छुपा नही है। उन्होंने कहा विभाग द्वारा द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ निवशकों ने जिस प्रकार से जगह-जगह अपने पैसों को वापस दिये जाने के लिए प्रर्दशन किये हैं, वह निश्चित रूप से देवभूमि को शर्मसार करने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि निवेशकों ने सोसायटी पर इसलिए विश्वास किया था कि सोसायटी भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी। इसके बावजूद जिस तरह से सोसायटी द्वारा अपने पोर्टल को बन्द किया गया है, उससे साफ जाहिर है कि वह जनता के पैसे को ऐंठने के लिए इस तरह पोर्टल बनाकर जनता को ठगने का काम कर रही है। इसे बर्दास्त नही किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को उक्त सोसायटी का जबाव तलब कर जनता का पैसा सूद सहित पापस लौटाने का इंतजाम करना चाहिए। यदि जनता का पैसा नही लौटाया गया तो महिला कांग्रेस पूरे राज्य में सरकार व सोसायटी के खिलाफ जोरदार संघर्ष करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ज्योति रौतेला ने स्कूलों द्वारा लगातार फीस बढ़ोतरी किये जाने की निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है। रोजगार देने के बजाय बेरोजगारों को सरकार लाठियां व डण्डे मारने का काम कर रही है। आंखिर बढ़ी हुई फीस गरीब व बेरोजगार कहां से देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा ना केवल फीस ही बढाई गई है, बल्कि अपने चहेते बुकसेंलरों से कापी-किताबों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर कमीशन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्कूलों एवं बुकसेलरों से सरकार व स्कूल मेनेजमेंट मिला हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की वरिष्ट उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महामंत्री निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, शोभा बडोनी, अमृता कौशल, दीपा चौहान, भावना, देवेन्द्र कौर, लीला देवी, मंजीत, शकुन्तला पुण्डीर, रेखा रेखा डिंगरा आदि शामिल थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।