घर में घुसकर डकैती के फरार ईनामी को एसटीएफ ने नजीबाबाद से किया गिरफ्तार
एसटीएफ उत्तराखंड ने हरिद्वार में घर में घुसकर डकैती के आरोपी को नजीबाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। इस अभियान में हरिद्वार पुलिस भी साथ थी। आरोपी पिछले कई साल से फरार था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही उस पर पांच हजार रुपये के ईनाम भी की घोषणा हो रखी है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 15/16 सितम्बर 2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र की रूद्र बिहार कालोनी जमालपुर में विकास कुमार के निवास पर कुछ बदमाश घुसे थे। वहां परिजनों के साथ मारपीट कर हथियारों के बल पर नगदी, ज्वैलरी के साथ ही बैग में रखे कागजात लूट लिए थे। इसके अलावा थाना कलियर के क्षेत्रांर्तगत ग्राम माजरी में महिपाल सिंह के निवास में कुछ बदमाश घुसे और परिवार के साथ मारपीट कर उनके सारे गहने आदि लूट कर ले गये थे।
चार किए जा चुके हैं पहले गिरफ्तार
इन मामलों की जांच में करीब सात-आठ अपराधियों के नाम प्रकाश में आए थे। इनमें से 04 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे थे। इनमें फाल्ला पुत्र शब्बू भी काफी दिनों से फरार चल रहा था। उस पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने फाल्ला पुत्र शब्बू निवासी ग्राम जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद को नजीबाबाद से गिरफ्तार कर लिया।





