प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने देहरादून के डीएम से की मुलाकात, कूड़ा प्रबंधन यार्ड के विस्थान की मांग

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित कारगी कूड़ा प्रबंधन यार्ड से उत्पन्न जनस्वास्थ्य और पर्यावरणीय संकट को लेकर जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात की। उन्होंने यार्ड के तत्काल विस्थापन की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रौतेला ने कहा कि कारगी यार्ड से उठती दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और जल स्रोतों का प्रदूषण क्षेत्रीय जनता के लिए अभिशाप बन चुका है। महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन इस संकट से सबसे अधिक प्रभावित हैं। यह केवल स्वच्छता का नहीं, बल्कि जीवन की गरिमा का प्रश्न है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रशासन से मांग की कि यार्ड को किसी गैर-आवासीय, पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए और स्थानांतरण तक नियमित सफाई, छिड़काव और दुर्गंध नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो महिला कांग्रेस जनहित में आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में रेखांकित किए गए बिंदु
– यार्ड से उत्पन्न दुर्गंध और प्रदूषण से अस्थमा, एलर्जी, डेंगू जैसी बीमारियाँ बढ़ रही हैं।
– बरसात के मौसम में कूड़े का रिसाव जल स्रोतों को प्रदूषित कर रहा है।
– मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव, विशेषकर बच्चों और महिलाओं में चिंता और असहजता की स्थिति। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नजमा खान, जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, प्रदेश महासचिव सुशीला शर्मा, सचिव दीपा चौहान, सचिव भावना, महासचिव अनुराधा तिवारी, सचिव देवेंद्र कोर आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।