ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में खुली ड्रोन टेक्नोलॉजी की अत्याधुनिक प्रयोगशाला
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एआई ड्रोन प्रयोगशाला खुल गई है। इस मौके पर आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों और छात्र छात्राओं को ड्रोन तकनीक की बारीकियां समझाई गई। प्रयोगशाला का उद्घाटन कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियर्स के स्टूडेंट चैप्टर के तहत स्थापित यह क्षेत्र की अपनी तरह की एकमात्र अत्याधुनिक प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला अग्रणी ड्रोन किट्स से लैस है। इसमें दस किलोग्राम तक संवेदनशील समान, ऑटोपायलट नियंत्रक, आई ओ टी हार्डवेयर और सेंसर्स शामिल हैं। इसमें छात्र छात्राएं व शिक्षक ड्रोन की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में राहत पहुंचाने, जंगल की आग का पता लगाने, आदि तकनीकों में कौशल हासिल कर सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मानवरहित हवाई प्रणाली विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। एक्स्केन एल एल पी में ड्रोन बेस्ड प्रोजेक्ट्स के निदेशक श्री गोपी राज अम्बूला ने शिक्षकों व छात्र छात्राओं के साथ व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने ड्रोन के कई बेहतरीन उपयोगों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग ने किया। इसमें डीन आफ अकेडेमिक्स डॉ. डीआर गंगोडकर, डीन आफ रिसर्च डॉ. भास्कर पंत, एचओडी डॉ. देवेश प्रताप सिंह और गरिमा शर्मा भी मौजूद रहीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।