एचआईवी नियंत्रण और जागरूकता को लेकर राज्यस्तरीय मैराथन आयोजित, ये रहे विजेता

उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता को लेकर राज्य स्तरीय मैराथन ‘रेड रन’ प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ यूसैक्स के अपर परियोजना निदेशक डॉ. अजय कुमार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ने फ्लैग ऑफ कर किया गया। प्रतियोगिता में 17 से 25 वर्ष के 200 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें 110 छात्र एवं 90 छात्राएं शामिल थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहा रूट
मैराथन प्रतियोगिता राजपुर रोड स्थित ब्रह्मकमल चौक से प्रारंभ होकर कैनाल रोड, एचपी पेट्रोल पम्प, एनआईईपीवीडी, बाला सुन्दरी मन्दिर, स्कालरहोम बैक गेट, इन्दर बाबा मार्ग, नियर पॉलीकिड से वापस ब्रह्मकमल चौक पर पहुंचकर समाप्त की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे विजेता
रेड रन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र प्रियांशु, आदर्श यादव, मयंक राठौर, अभिषेक कुमार, अभय कुमार एवं चिराग चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सोनिया, अमीषा, गौरी, अंजली, तनु चौहान एवं सपना यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया गया। चतुर्थ, पंचम एवं छठे स्थान की महिला एवं पुरूष विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रेड रन प्रतियोगिता के पुरूष विजेता प्रियांशु एवं आदर्श यादव, महिला वर्ग की सोनिया एवं अमीषा राष्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता रेड रन में प्रतिभाग करेंगे। ये प्रतियोगिता आठ अक्टूबर, 2023 को गोवा में 10 किलोमीटर की होगी। राष्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता के आयोजन में खेल विभाग के एथलेटिक्स कोच लोकेश, अवतार सिंह, अखिलेश कोठारी, बॉक्सिंग कोच बीएम रावत, बेस बॉल कोच रविन्द्र मेहता, उत्तराखंड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारी, कर्मचारी एवं सहयोगी टीआई, एनजीओ के प्रतिनीधियों का सहयोग रहा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।