कोविशील्ड वैक्सीन के दामों का ऐलान, मुफ्त में नहीं लगा तो चुकानी होगी भारी कीमत

निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण की कीमत छह सौ रुपये से अधिक होगी। यदि राज्य सरकारें इसे मुफ्त करती हैं तो ठीक। नहीं तो सरकारी अस्पतालों में टीके की कीमत भी चार सौ रुपये से अधिक हो सकती है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन के दामों का ऐलान किया है।
कंपनी के अनुसार राज्य सरकारें कोविशील्ड वैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज में खरीद पाएंगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए देने होंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार को यह 150 रुपये प्रति डोज मिलती रहेगी। कंपनी ने इन दामों का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीका लगवा सकेंगे। सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी है। जिसके बाद अब इसके दामों का भी ऐलान किया गया है।
वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने के लिए सरकार ने (सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) SII और भारत बायोटेक को भविष्य की आपूर्ति के लिए 4500 करोड़ रुपये का भुगतान अग्रिम में करने की मंजूरी दी है। SII पहले से तय 150 रुपये प्रति खुराक के दाम पर सरकार को जुलाई तक 20 करोड़ डोज देगी तो वहीं भारत बायोटेक नौ करोड़ खुराक की सप्लाई करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।