Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 21, 2024

चार घंटे के पीएम के कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार खर्च कर रही है 23 करोड़ रुपये

मध्यप्रदेश में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की याद में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। यह आयोजन आदिवासी योद्धाओं को समर्पित होगा। पीएम मोदी के इस 4 घंटे के दौरे के लिए मध्य प्रदेश सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

मध्यप्रदेश में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की याद में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। यह आयोजन आदिवासी योद्धाओं को समर्पित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन की सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे और भोपाल के जंबूरी मैदान में देश के पहले सार्वजनिक-निजी भागीदारी से बने हबीबगंज रेलवे स्टेशन को भी समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के इस 4 घंटे के दौरे के लिए मध्य प्रदेश सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 23 करोड़ में से 13 करोड़ से ज्यादा रुपये तो सिर्फ आदिवासियों को आयोजन स्थल को तैयार करने पर ही खर्च हो रहे हैं। कुल 23 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें पीएम और अन्य लोगों के आने, रहने और खाने का खर्च शामिल है।
एनडीटीवी के एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया था कि जनजातीय गौरव दिवस के हिस्से के रूप में, बिरसा मुंडा के साथ-साथ अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को मनाने के लिए 15 से 22 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जंबोरी मैदान के विशाल स्थल में मध्य प्रदेश के दो लाख आदिवासियों के आने की संभावना है और पूरे स्थल को आदिवासी कला और आदिवासी किंवदंतियों के चित्रों से सजाया जा रहा है।
भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे पीएम मोदी चार घंटे भोपाल में रहेंगे। वहीं जंबूरी मैदान में होने वाले आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे। आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं। इनमें परदे लगाए जा रहे हैं। 300 से ज्यादा मजदूर हफ्ते भर से इस काम में जुटे हैं। इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कुछ नेता ही बैठेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 30 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने होटलों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। यही नहीं टीम बनाकर किरायेदारों का वेरिफिकेशन हो रहा है। 8 दिन में पुलिसवालों ने 6000 से ज्यादा किरायेदार ढूंढ निकाले हैं।
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। बाहर से भी पुलिस फोर्स रहेगी, सख्त इंतजाम रहेंगे, एसपीजी देख रही है। अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के पहले पीपीपी मॉडल पर बने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे जिसका पुनर्निमाण जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर करने का दावा है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों, जैसे भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप, भीमबैठिका, के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। मुख्य द्वार के अंदर दोनों ओर की दीवार पर भील, पिथोरा पेंटिंग्स भी होंगे। वेटिंग रूम और लाउंज एयर कॉनकोर्स जो 84 मीटर लम्बा और 36 मीटर चौड़ा होगा। प्लेटफॉर्म पर 1750 यात्रियों के लिए स्टेनलेस स्टील की सीटिंग उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *