राज्य स्थापना दिवसः कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने हरकी पैड़ी हरिद्वार पर शहीदों की याद में किया दीपदान
इस मौके पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य के 23 स्थापना दिवस के अवसर पर जहां हम शहीदों को नमन करते हैं, वही पवित्र गंगा के तट पर हम फिर संकल्प ले रहे हैं कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों की राजधानी गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने व राज्य को आदर्श राज्य बनाने के लिए जो भी कुर्बानियों की अभी भी आवश्यकता होगी, हम देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हमने गांधीवादी संघर्ष करके राज्य का निर्माण किया है। 50 से ज्यादा लोग राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए हैं। हम शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस मौके पर चयनित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की संरक्षक व आंदोलनकारी स्वर्गीय जेपी पांडे की विधवा कमला पांडे ने भाजपा सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के प्रतिकूल काम करने का आरोप लगाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर समिति के सचिव विजय भंडारी, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, प्रवक्ता अफजाल अल्वी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव बाजीराव मुन्ना, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, आंदोलनकारी रविंद्र भट्ट, भगवान जोशी, सरोज सैनी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र गौड़, धोबी समाज के अध्यक्ष लखन कुमार, दिवाकर, राजेश सकलानी, पूजा पांडे समेत अनेक लोगों ने दीपदान किया। साथ ही उत्तराखंड राज्य को एक आत्मनिर्भर और वैभवशाली राज्य बनाने का संकल्प लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।