राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नेताओं ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, किया गया ये अनुरोध

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने राज्य कार्मिकों का मार्च माह का वेतन यथाशीघ्र आहरित कराने का अनुरोध किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि अप्रैल माह में राज्य कार्मिकों को अपने पाल्यों का विद्यालय शुल्क, ड्रेस सहित गृह ऋण की किश्त भी चुकानी होती है। यदि मार्च माह का वेतन समय से आहरित हो जाएगा, तो उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना होगा। महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बजट की प्रत्याशा में मार्च माह का वेतन आहरित किए जाने के आदेश हो चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त परिषद ने मुख्य सचिव से यात्रा भत्ता एवं वाहन भत्ते की दरों में सुधार सहित, वर्कचार्ज कर्मचारियों की पेंशन के मुद्दे पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक के निर्णय को सार्वजनिक करने की मांग की गई। साथ ही मांग की गई कि यथाशीघ्र मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परिषद के लंबित प्रकरणों पर बैठक बुलाई जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।