शहीद मेजर विभूति की मां को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित

सूर्यकांत धस्माना ने शहीद की माँ को कहा कि देहरादून, उत्तराखंड व पूरे देश को शहीद मेजर विभूति की शहादत पर गर्व है।सबका मानना है कि शहीद मेजर विभूति ने न केवल अपने माता पिता व परिवार का, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम अपनी बहादुरी व व शहादत से रोशन किया है। धस्माना ने उनकी माता जी से आग्रह किया कि कभी भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वे उनको याद अवश्य करें। धस्माना ने अपने सहयोगी उदय सिंह पंवार जो शहीद विभूति के आवास के पास में रहते हैं, उनसे आग्रह किया कि वे शहीद की माता जी की लगातार कुशलसेम ले कर उनका ध्यान रखें।
शहीद मेजर विभूति की मां ने कहा कि उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवा उनके बेटे की देशभक्ति से प्रेरणा लें। साथ ही सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करें। इस अवसर परधस्माना के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह पंवार उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।