प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने मंदिर में किया जलाभिषेक, कहा- प्रधानमंत्री ने फिर किया उत्तराखंड के लोगों को निराश

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के केदारनाथ धाम दौरे को उत्तराखंड की जनता के लिए घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आने लगभग पचास मिनट लंबे भाषण को उत्तराखंड की जनता को निराश किया। उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को, बेरोजगारों, किसानों को प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे से जो उम्मीदें थीं, वो धराशायी हो गयी।
धस्माना आज प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के पूर्ण होने के पश्चात देहरादून के गांधीग्राम स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के जलाभिषेक करने के पश्चात वहां एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पचास मिनट लंबा प्रवचन दिया, किन्तु उत्तराखंड के चारों धामों में लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे तीर्थ पुरोहितों व हक हकूक धारियों की देवस्थानम बोर्ड को खत्म की मांग के विषय पर पीएम एक शब्द नहीं बोले।
उन्होंने कहा कि पीएम ने न देवस्थानम बोर्ड पर, न कुमाऊं की आपदा के पैकेज पर, न ही बेरोजगारों पर और न ग्रीन बोनस पर कोई घोषणा की। केवल अपने चुनावी एजेंडे पर पीएम का प्रवचन केंद्रित रहा। इससे आज पूरे उत्तराखंड की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम उत्तराखंड में कई बार दौरा कर चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने लोगों को निराश किया।
इसी प्रकार से राज्य के कुमाऊं मंडल में पिछले महीने भीषण आपदा आयी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और भारी तबाही हुई। जनता को ये उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री कोई आपदा के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करेंगे, जो नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से आक्रोशित नौजवान भी ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद चुनावों से पहले ही सही उनके रोजगार के बारे में पीएम कोई न कोई सकारात्मक घोषणा करेंगे। वे भी आज एक बार फिर निराश हुए।
धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा का एजेंडा पहले से तय कर रक्खा था और उन्होंने केवल यह साबित करने का प्रयास किया कि वे ही देश में सनातन धर्म को सुरक्षित रख सकते हैं । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश धीमान, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जया गुलानी, केदारेश्वर महादेव पंचायती मंदिर गांधीग्राम के मंदिर के पुजारी अनिल डोबरियाल, पीपल धाम मंदिर के पुजारी आलोक कोठारी, सुरेशानंद जखमोला, दिनेश डबराल, हरीश लखेड़ा, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महामंत्री अरुण मोगा, सनी, विनय शर्मा, पुष्पा तिवारी, संजय भारती, अंजू भारती, एसपी बहुगुणा, अभिषेक तिवारी, अनुज शर्मा, अहमद, संगम विहार से जब्बार, सौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।