VIDEO: सीएम से मिले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना, रुड़की चर्च हमले में और मसीह समुदाय की सुरक्षा की मांग
रुड़की में चर्च विश्वासियों पर हुए हमले से आक्रोशित मसीह समुदाय के लोगों और क्रिश्चन सोलिडेरिटी सोसाइटी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि लगभग 150 से 200 की संख्या में लाठी डंडे व लोहे की रॉड लिए हमलावरों ने चर्च की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि घटना के दो तीन दिन पहले हमले की आशंका से चर्च के लोगों ने स्थानीय विधायक व संबंधित थाने को भी अवगत करवा दिया था। विधायक ने संबंधित थाने को आगाह करवा दिया था। उसके बावजूद हमला हो गया और नामजद रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे पीड़ितों के विरुद्ध अब हमलावरों ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
धस्माना ने मुख्यमंत्री धामी से कहा कि राजधानी में व राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी चर्च पर रह रहे लोगों पर हमलों की घटनाओं की सूचनाएं आए दिन मिलती रहती हैं, जो उत्तराखंड जैसे शांत राज्य के लिये शुभ नहीं है। धस्माना ने रूड़की मामले में दोषी हमलावरों के विरुध्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग की व राज्य में जिला अधिकारियों व पुलिस प्रमुखों को ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश देने की मांग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अराजक तत्वों के खिलाफ वांछित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी वर्ग को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में एच एस राव, हेमंत बैसैक, पादरी विदुश भंडारी, पास्टर हेमंत गुरुंग, पास्टर मंजीत सिंह, पास्टर जुसोन जार्ज, पास्टर दीप राय, पास्टर जेपी सिंह, पास्टर इंदरजीत, पास्टर जार्ज ओमेन व अनुज दत्त शर्मा शामिल रहे।