राज्य आंदोलनकारियों ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस ने रास्ते में रोका, ये है मांग

राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसद क्षैतिज आरक्षण पर जल्द फैसला लेने और आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू करने की मांग को लेकर आज सोमवार को राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम आवास कूच किया। बहल चौक के निकट से जुलूस आरंभ किया गया। इसे कैंट रोड पर पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान सड़क पर ही सभा का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर पांच जून से देहरादून में शहीद स्मारक स्थल पर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि बार बार आश्वासन के बावजूद उनकी प्रमुख मांग दस फीसद क्षैतिज आरक्षण को लेकर सरकार टालमटोल कर रही है। इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण को दोबारा से शुरू करने की मांग पर भी सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आज के संघर्ष को “संघर्ष पर्व” बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद सरकार की कुंभकरणी नींद खुलेगी और जल्द से जल्द अध्यादेश के जरिये या विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रस्ताव पारित करके आंदोलनकारियों के सपने को पूरा किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यदि तब भी प्रस्ताव पारित नहीं हुआ तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर आप पार्टी के केंद्रीय समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन किया और 10 फ़ीसदी आरक्षण पर राज्य सरकार की हिलाहवाली के लिए निशाना साधा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार, संयुक्त आंदोलनकारी मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती, सह संयोजक अंबुज शर्मा, उत्तराखंड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूरी, प्रदीप कुकरेती, वीरेंद्र बजेगा, शांति, नवीन नैथानी, सत्या पोखरियाल, जबर सिंह पावेल, प्रमिला रावत आदि नेताओं ने भी विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी ने भी सीएम आवास कूच में हिस्सेदारी निभाई। साथ ही आन्दोलनकारियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिव मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र सिंह सजवात, देहरादून के सचिव अनन्त आकाश, हरिद्वार के सचिव महेंद्र जखमोला, जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, जिलाउपाध्यक्ष कुसुम नौडियाल, सयुंक्त सचिव अंजलि सेमवाल, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, राष्टीय उत्तराखण्ड पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुसांई, उपाध्यक्ष वालेश वबानिया, विपुल नौटियाल, सुरेश कुमार रामपाल आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।