राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक चंद्र बड़थ्वाल का निधन
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक चंद्र बड़थ्वाल का आज रविवार सात जनवरी की सुबह निधन हो गया। देहरादून स्थित कनिष्क अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। दीपक के आकस्मिक समाचार की सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीपक बड़थ्वाल राज्य आंदोलनकारी के साथ ही पत्रकारिता जगत में भी एक जाने माने नाम थे। वह देहरादून में रेसकोर्स आफिसर्स कालोनी के निकट रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रह थे। उनका शूगर कंट्रोल नहीं हो पा रहा था। आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीपक बड़थ्वाल ने कनिष्क अस्पताल दैनिक जागरण, ईटीवी के अवाला राष्ट्रीय सहारा में भी रिपोर्टर के रूप में कार्य किया। पूर्व सीएम जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूड़ी के वह एपीएस भी रहे। वर्तमान मे वह सहकारिता विभाग मे कार्यरत थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




