युवाओं में साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ महा अभियान शुरू, जागरूक करना हमारी जिम्मेदारीः धस्माना
देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट व हयुमन्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग के संयुक्त संयोजकत्व में 200 विद्यार्थियों ने इस वर्कशाप में भाग लिया। इस मौके पर धस्माना ने कहा कि युवाओं को साइबर क्राइम और नशे के खिलाफ जागरूक करने का दायित्व हर अभिभावक, शिक्षक और अन्य लोगों का है। इसलिए उत्तराखंड में विद्यार्थियों व युवाओं के बीच साइबर क्राइम व नशे के खिलाफ हमने एक जागरूकता का महाभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में विज्ञान एवं प्रधोगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांतिकारी विकास हुए, लेकिन साथ ही उसमें कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। इसके खिलाफ लोगों को और विशेष रूप से युवा व विद्यार्थियों में जागरूकता आवश्यक है और ये जिम्मेदारी नेतृत्वकारी लोगों की है। हयुमन्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग के प्रशांत कापड़ी व महेश गौड़ ने छात्र छात्राओं से वार्तालाप कर उनको पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर क्राइम की बारीकियां समझाई। मोबाइल कम्प्यूटर व नेट इस्तेमाल करते हुए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। इससे पूर्व धस्माना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रीता राव, अमित खन्ना, हरि राव व गौरी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।